**डाकघरों में हर शनिवार लगेगा आधार नामांकन/अपडेशन कैंप: नागरिकों के लिए बड़ी सुविधा**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News ::
गोरखपुर क्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल के निर्देशन में गोंडा मंडल के सभी प्रमुख और उप डाकघरों में हर शनिवार को आधार नामांकन और अपडेशन के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर कार्यालय के खुलने से लेकर बंद होने तक जारी रहेगा, जिससे नागरिकों को आसानी से सेवाएं मिल सकेंगी।
गोंडा मंडल की डाक अधीक्षक किरन सिंह ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को उनके नजदीकी डाकघर में आधार से संबंधित सेवाएं प्रदान करना है। इस शिविर में नए आधार कार्ड बनवाने के साथ-साथ संसोधन की सुविधा भी दी जाएगी। आधार नामांकन पूरी तरह से निःशुल्क होगा, जबकि डेमोग्राफिक संशोधन के लिए 50 रुपये, बायोमेट्रिक संशोधन के लिए 100 रुपये और दोनों के लिए 100 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
डाक अधीक्षक ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपने नामांकन और संशोधन संबंधी आवश्यक दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, हाई स्कूल मार्कशीट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट आदि लेकर आएं और इस सेवा का लाभ उठाएं। यह सुविधा प्रत्येक कार्य दिवस पर भी उपलब्ध रहेगी।
**गोंडा जिले के डाकघर जहां लगेगा शिविर:**
प्रधान डाकघर गोंडा, कौड़िया, कटरा बाजार, बालपुर, नवाबगंज, आईटीआई मनकापुर, वजीरगंज, मसकनवा, मनकापुर बाजार, बस स्टेशन, सिविल लाइन, बड़गाँव, बनकटवा, परसपुर, गोंडा सिटी, ददुआ बाजार, तरबगंज, बेगमगंज, बेलसर, मोतीगंज।
**बलरामपुर जिले के डाकघर जहां लगेगा शिविर:**
प्रधान डाकघर बलरामपुर, तुलसीपुर, मथुरा बाजार, भगवतीगंज, पचपेड़वा, शिवपुरा, इंटियाथोक, धानेपुर, श्रीनगर, रेहरा बाजार, उतरौला।



