**प्रा. वि. महेशपुर नवाबगंज में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन, अनुष्का रही प्रथम**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
नवाबगंज। प्राथमिक विद्यालय महेशपुर नवाबगंज में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक भव्य पोस्टर और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर स्वच्छता अभियान में योगदान दिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था, जिसमें डस्टबिन के सही उपयोग से लेकर विद्यालय परिसर को साफ-सुथरा रखने जैसे विषयों पर पोस्टर बनाए गए।
इस मौके पर सभी बच्चों और शिक्षकों ने स्वच्छता की शपथ ली और स्वच्छता के महत्व को समझते हुए इसे अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया। शिक्षिका कल्पना तिवारी ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता में अनुष्का ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, निधि ने द्वितीय स्थान और सरस ने तृतीय स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की शिक्षिकाएं माधवी सिंह और कल्पना तिवारी सहित कई अन्य शिक्षक उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों के रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें भविष्य में भी स्वच्छता को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।



