##**विधायक प्रभात वर्मा के प्रयासों से गौरा विधानसभा को मिला सड़क निर्माण का तोहफा**
*प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News ::
गौरा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए विधायक प्रभात वर्मा के अथक प्रयासों का एक और नतीजा सामने आया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद गोण्डा में रेनुआ दौलतपुर ग्रन्ट अल्लीपुर मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस परियोजना की कुल लागत ₹25.70 करोड़ तय की गई है, जिसमें से चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹5.02 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।
यह मार्ग गौरा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण है और इसका चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण स्थानीय लोगों के लिए यातायात की बेहतर सुविधा सुनिश्चित करेगा। कुल 12.40 किलोमीटर लंबाई वाले इस मार्ग के निर्माण के साथ ही 5 वर्षीय अनुरक्षण की योजना भी बनाई गई है, जिसके तहत 18% जीएसटी सहित अनुरक्षण की लागत का प्रावधान किया गया है।वि
धायक प्रभात वर्मा के प्रयासों से गौरा क्षेत्र को लगातार विकास योजनाओं का लाभ मिल रहा है, और यह सड़क निर्माण इस दिशा में एक और बड़ा कदम है। इस मंजूरी से क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है और यह मार्ग आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास को प्रोत्साहन देगा।



