गोण्डा महोत्सव की तैयारी शुरू: 19 से 23 दिसंबर 2024 तक होगा भव्य आयोजन
गोंडा महोत्सव के आयोजन के लिए डीएम नेहा शर्मा ने की पहली बैठक
डीएम नेहा शर्मा और सीडीओ अंकिता जैन की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक संपन्न
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोण्डा: जिले में लंबे समय से प्रतीक्षित “गोण्डा महोत्सव” का आयोजन इस साल 19 दिसंबर से 23 दिसंबर 2024 तक धूमधाम से होगा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन की अध्यक्षता में महोत्सव आयोजन समिति की बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में आयोजन के दिनों, कार्यक्रम स्थल और खेल, सांस्कृतिक एवं कौशल आधारित प्रतियोगिताओं की योजना बनाई गई। महोत्सव के सफल आयोजन के लिए आगामी दिनों में और भी बैठकें आयोजित की जाएंगी।
वर्षों बाद लौटेगी महोत्सव की रौनक, जिलेवासियों में हर्ष
पिछले कुछ वर्षों से “गोण्डा महोत्सव” का आयोजन नहीं हो पा रहा था, जिससे जिलेवासियों में निराशा थी। इस आयोजन की वापसी से लोगों में उत्साह और हर्ष का माहौल है। यह महोत्सव जिले के लिए किसी पर्व जैसा होता है, जिसमें सांस्कृतिक धरोहर और कला का उत्सव मनाया जाता है।
स्थानीय प्रतिभाओं को मिलेगा बड़ा मंच::
महोत्सव के दौरान जिले के स्थानीय कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। यह मंच हमेशा से जिले की प्रतिभाओं को निखारने और उनकी पहचान बनाने में सहायक रहा है।
डीएम नेहा शर्मा के प्रयास से लौटेगा महोत्सव का उल्लास
डीएम नेहा शर्मा के प्रयासों से इस साल फिर से गोण्डा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है, जिससे जिले में एक नई उमंग और उल्लास का संचार हो रहा है। वरिष्ठ पत्रकार जानकी शरण द्विवेदी समेत गणमान्य लोग और संबंधित अफसर बैठक में उपस्थित रहे और आयोजन की सफलता के लिए अपने विचार रखे।



