चारागाह भूमि विवाद को फर्जी रिपोर्ट से मामला निस्तारित करने वाले लेखपाल और राजस्व निरीक्षक नपेंगे
मंडलायुक्त ने दिए जांच के आदेश
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा,
देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने एक बड़ी कार्रवाई के तहत तहसील तरबगंज के लेखपाल और राजस्व निरीक्षक पर फर्जी रिपोर्ट के आधार पर चरागाह भूमि मामले का निस्तारण करने के गंभीर आरोपों के चलते जांच के आदेश दिए हैं।
प्रार्थी देवकांत द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि चारागाह खाते की भूमि के संबंध में उ.प्र. राजस्व संहिता 2006 की धारा 67 के तहत तहसीलदार न्यायिक द्वारा 22 नवंबर 2023 को बेदखली का आदेश पारित हो चुका था। बावजूद इसके, लेखपाल और राजस्व निरीक्षक ने इस आदेश की अवहेलना करते हुए फर्जी रिपोर्ट लगाकर मामला निस्तारित कर दिया।
आयुक्त ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया है कि मुख्य राजस्व अधिकारी से पूरे प्रकरण की जांच कराकर 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
इस मामले के खुलासे के बाद प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया है, और क्षेत्र में राजस्व अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। जांच के आदेश से इस प्रकरण में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।



