*राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर स्वच्छता अभियान और सेवा का संकल्प*
*श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा, 24 सितंबर 2024: श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा धूमधाम से राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर NSS के सक्रिय कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दिलीप शुक्ला ने राष्ट्रीय सेवा योजना के गौरवपूर्ण इतिहास और उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को निस्वार्थ सेवा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने NSS के कार्यों को समाज के लिए आवश्यक बताते हुए छात्रों को इससे अधिक से अधिक जुड़ने की प्रेरणा दी।
*स्वच्छता अभियान और प्लास्टिक मुक्त भारत का संकल्प*
प्राचार्य प्रो. रविंद्र पांडेय की उपस्थिति में कॉलेज परिसर और विज्ञान प्रसार में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने ग्राउंड और भवन की सफाई की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.पवन कुमार सिंह, डॉ. परवेज आलम और चमन कौर के नेतृत्व में विज्ञान भवन के चारों ओर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर सभी उपस्थित स्वयंसेवकों और शिक्षकों ने राष्ट्र को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लिया। इस शपथ का मुख्य उद्देश्य देश में स्वच्छता को बढ़ावा देना और प्लास्टिक मुक्त समाज की दिशा में प्रभावी कदम उठाना है।
*महत्वपूर्ण व्यक्तियों की उपस्थिति*
कार्यक्रम में डॉ. विवेक खरे, सुरेंद्र त्रिपाठी, डॉ. आलोक मिश्रा, और डॉ. परवेज आलम डॉ.संतोष श्रीवास्तव जैसे सम्मानित शिक्षक उपस्थित थे। NSS के प्रमुख स्वयंसेवकों में अभिजीत यश भारती, अवधेश कुमार वर्मा अंकित कुमार, और अमरेंद्र शुक्ला ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
*स्वयंसेवकों का अनुभव और योगदान*
कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवक अभिजीत यश भारती और अवधेश कुमार वर्मा ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने NSS के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और सेवा के महत्व पर बल दिया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के इस आयोजन से स्वयंसेवकों में समाज के प्रति समर्पण और सेवा भाव की भावना और भी मजबूत हुई। NSS इकाई के सभी छात्रों ने स्वच्छता और सेवा को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।



