नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान में सरलता लाने के लिए उठाए गए कदम
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विनय तिवारी एवं जिला मंत्री उमाशंकर सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी से उनके पंतनगर स्थित कार्यालय में मुलाकात की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया को सरल बनाने का निर्णय शिक्षक नेताओं की मांग पर लिया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पटल सहायक को निर्देशित किया है कि अब तक प्राप्त सत्यापनों की सूची को कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यालय में प्राप्त सत्यापनों को अद्यतन करते हुए अगले दो दिन में वेतन आदेश निर्गत किया जाएगा, जिसमें सत्यापन प्राप्त किसी भी शिक्षक का नाम छूटने नहीं पाएगा।

जिलाध्यक्ष विनय तिवारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को विशेष वाहक के रूप में नामित करते हुए अति शीघ्र सत्यापन कराने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिनके भी सत्यापन कार्यालय में प्राप्त हो चुके हैं, उन्हें हर हाल में वेतन भुगतान कराया जाएगा।

इस बैठक में कई प्रमुख शिक्षक और संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष/ब्लॉक अध्यक्ष रुपईडीह अवधेश त्रिपाठी, जिला कोषाध्यक्ष/ब्लॉक अध्यक्ष इटियाथोक अखिलेश शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ला, और अन्य ब्लॉक अध्यक्ष शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *