श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत संवाद/संभाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के ललिता सभागार में “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत आयोजित संवाद एवं संभाषण प्रतियोगिता में “आत्मनिर्भर भारत” विषय पर गहन चर्चा हुई। मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज प्रबंध तंत्र की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और अपने कौशल के बल पर तीव्र गति से विकास कर रहा है। भारत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में निरंतर प्रगति कर रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार ने की, जबकि मंच संचालन का दायित्व डॉ. मनोज मिश्रा ने कुशलता से निभाया। सांस्कृतिक निदेशक डॉ. रेखा शर्मा ने सेवा, स्वच्छता और आत्मनिर्भर भारत पर अपने विचार व्यक्त किए और अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में 25 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें निर्णायक की भूमिका प्रो. शिव शरण शुक्ला और प्रो. श्रवण कुमार श्रीवास्तव ने निभाई।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुपा यादव ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान पर सौम्या और तृतीय स्थान पर निधि श्रीवास्तव एवं शिवानी जायसवाल रहीं। इस कार्यक्रम की संयोजक डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव रहीं। आयोजन में प्रो. शैलेंद्र नाथ मिश्रा, प्रो. जयशंकर तिवारी, डॉ. शिशिर त्रिपाठी, डॉ. हरीश शुक्ला और कृष्ण मोहन त्रिपाठी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी प्रो. शिव शरण शुक्ला सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *