टेक महिंद्रा द्वारा शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा में रोजगार परक 10 दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा: स्थानीय शास्त्री महाविद्यालय, गोंडा में चल रहे रोजगार परक कार्यक्रमों के तहत 4 अक्टूबर 2024 से एक विशेष 10 दिवसीय ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। ट्रेनिंग का संयोजन महाविद्यालय के भौतिकी विभाग के अध्यक्ष एवं नैक समन्वयक प्रो. जितेंद्र सिंह के निर्देशन में हो रहा है। इस कार्यशाला का मुख्य आकर्षण टेक महिंद्रा कंपनी द्वारा आई.से.जे.के. के सहयोग से छात्रों को संचार, समस्या समाधान, नेतृत्व कौशल, तकनीकी दक्षता, समय प्रबंधन, योजना और प्राथमिकता निर्धारण जैसे महत्वपूर्ण कौशलों पर व्यापक प्रशिक्षण देना है।

प्रो. सिंह ने बताया कि यह ट्रेनिंग महाविद्यालय के बीबीए, बीसीए, बीकॉम, बीएससी, और बीए (अर्थशास्त्र) के पंचम सेमेस्टर और बीएससी (कृषि) के सप्तम सेमेस्टर के 250 छात्रों के लिए प्रतिदिन 10 घंटे की अवधि तक चलाई जाएगी। इस दौरान छात्रों को उद्योग जगत के पेशेवरों से मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार ने इस कार्यक्रम की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि इस ट्रेनिंग के पश्चात छात्रों के लिए रोजगार के अवसर निश्चित रूप से बढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में इस प्रकार की ट्रेनिंग पहली बार हो रही है, जिससे छात्रों को करियर में बेहतर अवसर मिलेंगे।

वर्कशॉप की सेक्रेटरी एवं बीबीए विभागाध्यक्ष डॉ. शैलजा सिंह ने बताया कि प्राचार्य द्वारा इस ट्रेनिंग की सफलता सुनिश्चित करने हेतु प्रो. जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में 10 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इसमें कैरियर काउंसलिंग समिति के प्रभारी डॉ. लोहांस कल्याणी को सह-संयोजक की भूमिका सौंपी गई है। अन्य सदस्यों में डॉ. शिशिर त्रिपाठी, डॉ. स्मृति शिशिर, डॉ. प्रतिभा सिंह, ई. अभय द्विवेदी, नंद कुमार शुक्ला और आशीष चौधरी शामिल हैं।

डॉ. शैलजा सिंह ने आगे बताया कि इस विशेष ट्रेनिंग में भाग लेने के लिए 250 से 300 छात्रों का चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *