गोंडा में मंडलीय कार्यशाला का आयोजन, समावेशी शिक्षा के उन्नयन पर जोर
चारो जिले के शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी रहे मौजूद
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा – जिला पंचायत सभागार में समावेशी शिक्षा के उन्नयन के लिए मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक देवी पाटन मंडल गोंडा द्वारा आयोजित किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।

कार्यक्रम के दौरान एक दृष्टिबाधित बच्चे ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। अपने उद्बोधन में जिलाधिकारी ने दिव्यांग बच्चों की विशेष आवश्यकताओं पर जोर देते हुए कहा कि इनके अनुरूप विद्यालयों और बाहरी वातावरण में सुविधाएं प्रदान करने के लिए सभी को प्रतिबद्ध होना चाहिए।

कार्यक्रम में अपर परियोजना निदेशक और अन्य अधिकारियों ने समावेशी शिक्षा के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। विशेष रूप से समर्थ पोर्टल की मॉनिटरिंग और इसके उपयोग पर विस्तृत जानकारी दी गई। आरएन सिंह ने मंडल के सभी जिलों की प्रगति पर चर्चा की। खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी और स्पेशल एजुकेटर रवि प्रताप सिंह ने क्रमशः खंड शिक्षा अधिकारियों और स्पेशल एजुकेटर्स की भूमिका पर प्रस्तुति दी।

कार्यशाला में मंडल के चारों जिलों से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, स्पेशल एजुकेटर और समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक उपस्थित रहे। आरएन सिंह द्वारा समर्थ पोर्टल का लाइव डिमोंस्ट्रेशन भी किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग गोंडा ने दिव्यांग बच्चों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं और शिक्षण सामग्री (TLM) का प्रदर्शन किया, जिसका निरीक्षण अपर परियोजना निदेशक ने किया।इस कार्यशाला ने समावेशी शिक्षा के महत्व और इसके क्रियान्वयन में सुधार के लिए प्रतिबद्धता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रखा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोंडा अतुल कुमार तिवारी, बीईओ राम खेलावन सिंह, जिला समन्वयक राजेश सिंह, गणेश गुप्ता, प्रेम प्रकाश मिश्रा, जगदीश गुप्ता, रक्क्षंदा सिंह, हरि गोविंद यादव आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *