मदरसा शिक्षा परिषद की कम्पार्टमेंट परीक्षा सकुशल सम्पन्न, 42 में से 40 छात्र हुए उपस्थित
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित कम्पार्टमेंट परीक्षा वर्ष 2024 दिनांक 5 अक्टूबर को मदरसा सदरूल उलूम, रेलवे मस्जिद बड़गांव, गोण्डा में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया, जिसमें छात्रों की उपस्थिति संतोषजनक रही और परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
परीक्षा का आयोजन प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया। प्रथम पाली में कुल 42 छात्र-छात्राओं को शामिल होना था, जिसमें से 40 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे जबकि 2 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं, द्वितीय पाली में 3 छात्रों ने परीक्षा दी और सभी उपस्थित पाए गए। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असुविधा की सूचना नहीं मिली, जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सकी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया, “कम्पार्टमेंट परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई है परीक्षा के दौरान कड़ी निगरानी रखी गई।



