कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में बीबीबीपी योजना से समाज की कुरीतियों का अंत: डॉ. आलोक
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
काजीदेवर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर मिशन शक्ति फेज-5 के तहत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व अधीक्षक डॉ. आलोक सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ केक काटकर किया गया, और नवजात बच्चियों को कपड़े और हिमालया बेबी किट वितरित की गईं।
डॉ. आलोक सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ (बीबीबीपी) योजना समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बेटियों को बचाने और उन्हें समान अधिकार दिलाने के लिए सबसे पहले माता-पिता की सोच बदलनी होगी।”
चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक आशीष मिश्रा ने कहा, “बच्चियां देश का भविष्य हैं और उन्हें भी वही अधिकार मिलना चाहिए जो बेटों को मिलता है।” वन स्टॉप सेंटर मैनेजर चेतना सिंह ने सभी माता-पिता से आह्वान किया कि वे अपने बेटों और बेटियों के बीच कोई भेदभाव न करें।
विधिक सेवा प्राधिकरण की कंचन सिंह ने कहा, “आज लड़कियां भी हर क्षेत्र में अपना नाम कमा रही हैं, और वे किसी से कम नहीं हैं।” चाइल्ड हेल्पलाइन से सुपरवाइजर माखनलाल तिवारी और केस वर्कर देवमणि मिश्रा ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी देते हुए बताया कि यह सेवा बच्चों की मदद के लिए हमेशा तत्पर है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में स्टाफ नर्स प्रिया मिश्रा, स्टाफ नर्स ऋचा गुप्ता, नई पहल संस्था के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर वली मोहम्मद और निशा सिंह, साथ ही लाभार्थी महिलाएं और नवजात कन्याएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान बीबीबीपी योजना और अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाई गई और पंपलेट वितरित किए गए।



