🟢 *जनपद स्तर पर होगा चयन समिति का गठन*
⚫ *चयन समिति के गठन हेतु 20 तक मांगे आवेदन*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
*गोण्डा, 14 अक्टूबर, 2024* – जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में पुरस्कार योजना के अर्न्तगत जनपद गोण्डा में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यकम / मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अर्न्तगत वित्तपोषित, स्थापित, कार्यरत (विगत 03 वर्ष पुरानी) इकाईयों के उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार प्रदान करने हेतु जनपद स्तरीय गठित चयन समिति द्वारा जनपद स्तर पर किया जाना है। सभी इकाईयों के नाम व पता, उद्योग का नाम, बैंक से स्वीकृत / वितरित धनराशि उत्पादित उत्पाद का नाम वार्षिक उत्पाद लाख रू० में तथा वार्षिक ब्रिकी लाख में एवं रोजगार संख्या अंकित करते हुए अपने आवेदन पत्र 20 अक्टूबर तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, 122 राजा मोहल्ला, गोण्डा से सम्पर्क कर आवेदन कर सकते हैं।



