नगरक्षेत्र गोण्डा में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा, 15 अक्टूबर 2024 (मंगलवार): नगरक्षेत्र गोण्डा के कम्पोजिट विद्यालय महराजगंज में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री कोमल यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें नगरक्षेत्र गोण्डा और नगर करनैलगंज के परिषदीय कम्पोजिट एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 55 चयनित छात्रों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालयों में उच्च प्राथमिक विद्यालय राजेन्द्र नगर, उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़गांव, कम्पोजिट विद्यालय महराजगंज, कम्पोजिट विद्यालय मालवीय नगर, कम्पोजिट विद्यालय जानकी नगर, कम्पोजिट विद्यालय इमामबाड़ा, कम्पोजिट विद्यालय पंतनगर, कम्पोजिट विद्यालय पीएसी, कम्पोजिट विद्यालय मेवातियान, कम्पोजिट विद्यालय बालकरामपुरवा, कम्पोजिट विद्यालय रकाबगंज आदि शामिल थे।
प्रतियोगिता के दो चरणों के बाद शीर्ष 5 विजेता घोषित किए गए, जिनके नाम हैं: सना खान, तमन्ना, खुशनुमा, आफरीन और सबीना। ये विजेता छात्र जिला स्तर पर आयोजित होने वाली विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में नगरक्षेत्र गोण्डा का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा कार्यालय से शंशाक श्रीवास्तव (कार्यकारी लिपिक), आनन्द प्रताप सिंह (प्रभारी प्रधानाध्यापक), सनी गुप्ता (सहायक लेखाकार), तथा जिला समन्वयक मध्याह्न भोजन योजना गणेश गुप्ता, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा राजेश सिंह, जिला समन्वयक प्रशिक्षण हरिगोविन्द यादव, जिला समन्वयक सामूहिक सहभागिता प्रेम शंकर मिश्रा, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन बभनजोत जावेद कमर, और एकेडमिक रिसोर्स पर्सन झझंरी मो. अनीस भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी प्रतिभागी बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।



