स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कोलगेट टीम ने मनकापुर के विद्यालय में किया जागरूकता अभियान
बच्चों को वितरित किए गए ब्रश और टूथपेस्ट
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

मनकापुर। कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में मंगलवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें निबंध प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता प्रमुख रहीं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता के महत्व को समझाना और उन्हें सही दंत-स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करना था।

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने छात्रों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने स्वच्छता की आदतों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने पर जोर दिया। इस दौरान कोलगेट की तीन सदस्यीय टीम का आगमन हुआ, जिसमें निधि श्रीवास्तव, कोमल पाण्डेय, और प्रिया तिवारी शामिल थीं। टीम ने छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए दंत स्वास्थ्य के पांच महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।

टीम ने बताया कि दांतों को स्वस्थ रखने के लिए दिन में दो बार सही तरीके से ब्रश करना आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को यह भी समझाया कि ब्रश को हर तीन महीने बाद बदल देना चाहिए, तंबाकू का सेवन कभी नहीं करना चाहिए और संतुलित तथा पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए। टीम ने बच्चों को सही तरीके से ब्रश करने का तरीका भी सिखाया और उन्हें नियमित रूप से दंत चिकित्सक से परामर्श लेने की सलाह दी।

कोलगेट टीम ने विद्यालय को उनकी स्वच्छता जागरूकता के प्रयासों के लिए प्रशस्ति पत्र भेंट किया। इसके साथ ही, टीम ने उपस्थित 225 बच्चों को ब्रश और टूथपेस्ट वितरित किए। बच्चों को ब्रश करने की आदत को प्रोत्साहित करने के लिए एक प्रपत्र भी प्रदान किया गया, जिसे उन्हें भरकर जमा करना था।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक आलोक कुमार भारती, बलजीत सिंह कनौजिया, शताब्दी वर्मा, अरुण कुमार सिंह, अमर ज्योति, देवेंद्र प्रताप, चित्रावती और अनुराधा मिश्रा सहित अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे। सभी शिक्षकों ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और बच्चों के बीच स्वास्थ्यकर आदतों को बढ़ावा देने के लिए कोलगेट टीम का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का समापन बच्चों के बीच जागरूकता फैलाने और स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की प्रतिबद्धता के साथ हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *