पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवा मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए करें आवेदन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोण्डा: वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक और युवतियों के लिए निःशुल्क “ओ” लेवल और “सीसीसी” कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना शुरू की गई है। यह योजना भारत सरकार की अधिकृत संस्था “नीलिट” द्वारा मान्यता प्राप्त है और इसका संचालन निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा किया जा रहा है।

इस योजना के अंतर्गत गोण्डा जिले में निम्नलिखित संस्थानों का चयन किया गया है:

Institute of Computer And Information Technology Education Society (ICIT), मलवीय नगर

Manas Institute Of Information Technology, एसडी सिंह कॉम्प्लेक्स, लखनऊ रोड

Meena Shah Institute Of Technology And Management, मीना नगर

The Institute Of Computer Studies, उटरौला रोड

Okeanos Infotech Pvt. Ltd., समर्पण भवन, लखनऊ रोड

आवेदन प्रक्रिया:

पिछड़े वर्ग के इच्छुक बेरोजगार युवक और युवतियाँ “ओ” लेवल और “सीसीसी” निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए 10 अक्टूबर 2024 से 30 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र obccomputertraining.upsdc.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन भरा जा सकता है।
आवेदन की प्रति डाउनलोड करके सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, गोण्डा (कक्ष संख्या 2106, विकास भवन) में जमा करना अनिवार्य है।

पात्रता शर्तें:

जाति: अभ्यर्थी पिछड़ी जाति का होना चाहिए।

शैक्षिक योग्यता: “ओ” लेवल प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम 10+2 (इंटरमीडिएट) पास होना अनिवार्य है।

आय सीमा: अभ्यर्थी के माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय ₹1,00,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

बेरोजगारी: अभ्यर्थी बेरोजगार हो और किसी अन्य शिक्षण संस्थान से छात्रवृत्ति प्राप्त न कर रहा हो।

अभ्यर्थी अपने आवेदन कर योजना का लाभ उठाएं, ये शासन की महत्वाकांक्षी योजना है।
गौरव स्वर्णकार
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, गोण्डा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *