*क्विज में ताज मोहम्मद निबंध में अंशिका मौर्य चित्र कला में रूबी व साक़िरा रहीं प्रथम*
*सोनबरसा में आयोजित हुआ संचारी रोग भगाओ जागरुकता अभियान*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
बुधवार को शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में स्वच्छता अपनाओ बीमारी दूर भगाओ व संचारी रोग कारण व बचाव विषय पर चित्र कला, निबंध लेखन व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्य क्रम में प्राथमिक व जुनियर स्तर के बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमें लक्ष्मी, संध्या, पूनम, संगीता, माधुरी, अर्चना, रूमा,करन, ताज मोहम्मद, संजू, नंदनी, रूबी, अंशिका भारती, रोशनी भारती, कुसुम, उन्नति, पूनम, क्रान्ति,अंशू, चांदनी,दीपक, अमन,आकाश सहित लगभग पैंतीस बच्चों ने हिस्सा लिया।
जुनियर स्तर में चित्र कला में रूबी, नन्दनी व लक्ष्मी संयुक्त रूप से प्रथम, संजू, उन्नति व पूनम संयुक्त रूप से द्वितीय तथा संगीता भारती तृतीय स्थान पर रही। प्राथमिक स्तर में साकिरा प्रथम,करन द्वितीय व ज्योति तृतीय स्थान पर रही। निबंध लेखन में ताज मोहम्मद प्रथम, पूनम द्वितीय व संजू तृतीय स्थान पर रही।इसी प्रकार निबंध लेखन प्रतियोगिता में अंशिका मौर्य प्रथम,संजू द्वितीय व पूनम तृतीय स्थान पर रहीं। बच्चों ने लिखा वातावरण को स्वच्छ बनाएंगे संचारी रोगों दूर भगाएंगे,हम सब ने यह ठाना है संचारी रोग को भगाना है आदि स्लोगन का अपने चित्रकला व निबंध लेखन में प्रमुखता से स्थान दिया।
इस अवसर पर यूनीसेफ ऐक्शन एड की नूरजहां शाह, प्रधानाध्यापक आलोक कुमार भारती, शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया, शताब्दी वर्मा, अरुण कुमार सिंह, पूनम वर्मा, देवेन्द्र प्रताप, सुरेश कुमार, अमर ज्योति,चित्रावती मौर्य, अनुराधा मिश्रा आदि उपस्थित रहे।



