गोंडा में बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर: प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा, 23 अक्टूबर 2024: गोंडा जिले के नवीन गल्ला मंडी, ईरम हॉस्पिटल, बहराइच रोड के पास प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित एक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया। इस कार्यक्रम के तहत 18 से 30 वर्ष के बेरोजगार युवाओं और युवतियों को तकनीकी कोर्स की निशुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है। यह कोर्स आजकल की मांग के अनुसार बेहद महत्वपूर्ण है।
प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के इस कार्यक्रम के केंद्र में मेंटर लीडर जगराम सिंह और केंद्र अधीक्षक विपिन कुमार से मुलाकात हुई, जहां कोर्स की सभी जानकारी साझा की गई। इस अवसर पर केंद्र के सभी स्टाफ भी उपस्थित रहे।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेष रूप से उन युवाओं के लिए है, जो रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं। 45 दिन के आवासीय कोर्स में स्टूडेंट्स को रहने, खाने, जूते, ड्रेस, और पढ़ाई की सामग्री मुफ्त दी जाती है। इस कोर्स की एकमात्र शर्त यह है कि केवल उन्हीं युवाओं का प्रवेश होता है जो रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक हैं और जिनकी उम्र आधार कार्ड के अनुसार 18 वर्ष या उससे अधिक है।
प्रशिक्षण के बाद युवाओं को 12,000 से 19,000 रुपए प्रति माह के वेतन पर रोजगार दिलाया जाता है। यह गोंडा जिले के विकास और बेरोजगार युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो रोजगार की तलाश में हैं।



