*समाजसेवी मुकेश कुमार ने अशर्फीलाल चैरिटेबल ट्रस्ट को दान में दिए 5100 हजार रुपए*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

समाजसेवी मुकेश कुमार ने श्रद्धेय अशर्फीलाल चैरिटेबल ट्रस्ट पंडितपुर मनकापुर को उसके सराहनीय कार्यों से प्रभावित होकर पांच हजार एक सौ रुपए दान स्वरूप भेंट किया। ट्रस्ट की अध्यक्षा मीना कुमारी आर्य ने बताया कि मुकेश कुमार जो कि पेशे से सफाई कर्मी हैं तथा सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं जिनकी पत्नी कृष्णा रानी का चयन राजस्व निरीक्षक के पद पर करनैलगंज में तैनात हैं ने ट्रस्ट के कार्यों से प्रभावित होकर इक्यावन हजार रुपए दान स्वरूप भेंट किया है।
दानवीर मुकेश कुमार ने बताया कि मै श्रद्धेय अशर्फीलाल चैरिटेबल ट्रस्ट पंडितपुर के कार्यों को मै लगभग दो वर्षों से देखता आ रहा हूं जो कि असहाय, कमजोर, प्रतिभावान व जरूरतमंद लोगों की विभिन्न प्रकार से लगातार मदद करता चला आ रहा है। जिससे मैं बहुत प्रभावित हुआ।खासकर जनवरी की दस तारीख को ये संस्था विशेष कार्य एक उत्सव के रूप करती चली आ रही है।
समाजसेवी मुकेश कुमार के इस नेक कार्य के लिए संस्था के संरक्षक रणजीत सिंह कनौजिया, अध्यक्षा मीना कुमारी आर्य, उपाध्यक्षा सत्यावती देवी, ट्रस्ट के महामंत्री शुभम सिंह कनौजिया व सदस्य आदर्श सिंह कनौजिया ने आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *