Gonda News :

 

 

तलाश गुमशुदा

गुमशुदा का नाम – सौरभ पुत्र

रामदेव सोनकर निवासी चूल्हाभारी , खमरिहाडीहा थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर

उम्र – करीब 14 वर्ष

पिता – रामदेव सोनकर (मो०न० 7408721093,8601545400 9919315192,8924967679)

रंग-सांवला रंग, लम्बा चेहरा, काली आँखें, नाक, कान, औसत।

कद-5.2 इन्च

पहनावा सफेद रंग की शर्ट, तथा मटमेला रंग का लोवर पहने हुए हैं।

गुमशुदा विवरण-सौरभ पुत्र रामदेव

सोनकर निवासी चूल्हाभारी, खमरिहाडीहा थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर उम्र करीब 14 वर्ष जो दिनांक 22.10.2024 को अपने घर से बिना किसी को बताये कहीं चला गया है जिसका नात रिस्तेदारी व अन्य जगह तलाश किया। उपरोक्त गुमशुदा के बारे में किसी को भी सूचना मिले व कृपया निम्न मोबाइल नं० पर सूचित करें ।

उ०नि० अजय मौर्या थाना कोतवली नगर 9140580365

थाना प्रभारी कोतवाली नगर 9454403019

क्षेत्राधिकारी नगर बलरामपुर 9454401365

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *