फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज गोंडा में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम
*प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशों के तहत सरकारी इंटर कॉलेज गोंडा में कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन 9 नवंबर 2024 को किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उनकी क्षमता और अभिरुचि के अनुरूप विभिन्न कैरियर विकल्पों की जानकारी प्रदान करना और उनके कैरियर चयन में सहायता करना था, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ अपने भविष्य का बेहतर चुनाव कर सकें। कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पटेल के नेतृत्व और कैरियर काउंसलिंग के संरक्षण में किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में विशेषज्ञता के आधार पर छात्रों को उपयोगी जानकारियां प्रदान कीं। वक्ताओं में शामिल थे जिला सेवा योजन अधिकारी गुलाब मौर्य, जिला पर्यटन अधिकारी वंदना पांडेय, एसडीआई (पोस्ट ऑफिस) वी. एन. द्विवेदी, आईटीआई गोंडा के विजय वर्मा, पॉलीटेक्निक गोंडा के शिक्षक अभय कृष्ण, चीफ इंजीनियर गौरव पांडेय, जनपद नोडल पंख पोर्टल अनिल वर्मा और शिक्षक एससीपीएम गोंडा निभा सिंह। अमर उजाला के कार्यालय प्रभारी संजय तिवारी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे और प्रेस मॉनिटर के रूप में अपनी सेवाएं दीं।
कार्यक्रम में विशेष रूप से छात्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। छात्र कृष्ण गोपाल तिवारी ने चिकित्सा क्षेत्र, रुद्रेश पाल ने इंजीनियरिंग और एनडीए क्षेत्र, जबकि आनंद तिवारी ने शिक्षा क्षेत्र में अपनी रुचि और अनुभव साझा किए।
5 अक्टूबर 2024 को आयोजित शिक्षक-अभिभावक बैठक (पीटीए) का जिक्र भी इस कार्यक्रम के दौरान किया गया। प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पटेल ने अपने प्रेरणादायक संदेश में छात्रों को अपने सपनों को सच करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उन्हें अपनी क्षमताओं और रुचियों को पहचानने और समझने पर जोर दिया तथा कौशल विकास, कैरियर योजना, अवसरों की पहचान और विशेष गुणों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
कार्यक्रम का समापन सभी आमंत्रित अतिथियों के बैज अलंकरण, स्मृति चिन्ह भेंट और जलपान के साथ हुआ। यह आयोजन पूरे विद्यालय परिवार के सक्रिय सहयोग के कारण सफल रहा और इसके उद्देश्य में पूर्णतया सफल साबित हुआ।



