लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में मतदान के जरिए हुआ चुनाव
अवध विश्वविद्यालय के महाविद्यालयों के शिक्षकों ने लिया हिस्सा
संयुक्त मंत्री के पद पर हुआ निर्विरोध निर्वाचन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
एलबीएस पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कॉलेज में हुए अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर डॉ. जन्मेजय तिवारी और महामंत्री पद पर डॉ. अमूल्य कुमार सिंह को विजयी घोषित किया गया। मतगणना के परिणाम आने के बाद समर्थकों ने हर्ष व्यक्त किया और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाइयां दीं। चुनाव के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई।
शनिवार सुबह से ही एलबीएस कॉलेज में शिक्षकों का जमावड़ा शुरू हो गया। तो कॉलेज के गेट पर खड़े विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थकों ने सभी शिक्षकों की अगुवानी की और अपने हक में वोट की अपील की। दोपहर दो बजे तक मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इससे पूर्व कॉलेज के ललिता सभागार में एक अधिवेशन और सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 2021 से 2024 तक सेवानिवृत्त 52 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
निर्वाचन अधिकारी एवं कॉलेज प्राचार्य प्रो. रविंद्र पांडेय ने बताया कि 11:30 बजे से 2 बजे तक हुए मतदान में कुल 491 में से 462 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
संयुक्त मंत्री पद के लिए राम नगर पीजी कॉलेज, रामनगर बाराबंकी के डॉ. अखिलेश शुक्ला और राजा मोहन गर्ल्स पीजी कॉलेज, अयोध्या की डॉ. पूनम शुक्ला को निर्विरोध चुना गया। प्रो. पांडेय ने बताया कि संयुक्त मंत्री पद पर सिर्फ दो नामांकन दाखिल हुए, जिससे उनका निर्विरोध निर्वाचन सुनिश्चित हुआ।
मतगणना के बाद देर शाम नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।



