Balrampurnews:बलरामपुर संयुक्त विकास मंच, बलरामपुर द्वारा स्वर्गीय आजाद सिंह की प्रथम पुण्य तिथि पर आयोजित सम्मान समारोह में अग्रवाल सभा, बलरामपुर को उनके द्वारा श्री महाराजा अग्रसेन रसोई के माध्यम से प्रत्येक मंगलवार को साप्ताहिक रूप में आयोजित हो रहे ₹5/- में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने जैसे पुण्य के कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया। इस समारोह के विशिष्ट अतिथि सदर विधायक पलटू राम ने अग्रवाल सभा के प्रतिनिधि विनोद कुमार बंसल को माला पहनाकर, प्रशस्तिपत्र व प्रतीक चिन्ह देकर इस कार्य के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में मनीष तुलस्यान, आलोक अग्रवाल एवं निर्मल कुमार अग्रवाल भी अग्रवाल सभा के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे। सदर विधायक पलटू राम के द्वारा अपने सम्बोधन में अग्रवाल सभा बलरामपुर द्वारा चलाई जाने वाली श्री महाराजा अग्रसेन रसोई के लिए विशेष प्रशंसा करते हुए समाज के अन्य वर्गों से भी इस प्रकार के कार्य करने की अपेक्षा की। अग्रवाल सभा, बलरामपुर संयुक्त विकास मंच के समस्त सदस्यों सहित पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करती है कि उनके द्वारा हमें, हमारे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *