अखिलेश मिश्रा
Gondanews:छपिया ब्लाक के सोनबरसा प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका नीलम शुक्ला की शनिवार को सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई।दुर्घटना नवाबगंज-मनकापुर मार्ग पर वजीरगंज थाना क्षेत्र में ऊटघाट जंगल के पास हुई है।शिक्षिका अपने पति के साथ बाइक से नवाबगंज के मुट्ठीगंज मोहल्ले में स्थित अपने मायके आ रही थी। रोड पर डेरा डाले बंदरों ने महिला पर हमला कर दिया जिससे वह बाइक से गिर पड़ी। सिर में चोट लगने की वजह से मौके पर ही शिक्षिका की मौत हो गई। नवाबगंज पीएचसी के डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शिक्षिका की मौत से शिक्षकों और स्कूल में शोक छा गया है।



