◼️ *मेडिकल कॉलेज में लापरवाही पर सख्त कार्यवाही के निर्देश*
◽ *लापरवाह कर्मचारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण*
◼️ *आयुक्त के निरीक्षण में लापरवाह मिलने वाले कर्मियों पर प्रधानाचार्य ने शुरू की कार्यवाही*
◽ *ड्यूटी पर अनुपस्थित मिलने पर रोका गया वेतन*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

 

*देवीपाटन मण्डल, गोण्डा 09 दिसम्बर, 2024* – स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज गोण्डा में इमरजेंसी कक्ष में लापरवाही सामने आने पर आयुक्त देवीपाटन मंडल द्वारा सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। मंडलायुक्त ने मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान चिकित्सक डॉ. अरिहंत मिश्रा और फार्मासिस्ट उमाकांत त्रिपाठी अपनी निर्धारित ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित पाए गए थे। निरीक्षण में और भी कमियां मंडलायुक्त को मिली थी।

इस लापरवाही के कारण मरीजों को इमरजेंसी कक्ष में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा। आयुक्त ने इसे अत्यंत खेदजनक और अनुशासनहीनता करार देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा करने के निर्देश दिए थे। प्रधानाचार्य ने सम्बंधित कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने के कारण उनके वेतन/मानदेय को बाधित करने का आदेश दिया है। साथ ही उन्हें तुरंत अपने विभागाध्यक्ष के माध्यम से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक पाए जाने पर ही वेतन/मानदेय भुगतान पर विचार किया जाएगा।

कर्मचारियों की इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे नियमित रूप से इमरजेंसी कक्ष का निरीक्षण करें और इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

गोण्डा मेडिकल कॉलेज प्रशासन की कार्यप्रणाली में अनुशासन और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम संदेश है। प्रधानाचार्य ने सभी संबंधित कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सचेत रहने का निर्देश दिया है। स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने ने लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *