मेडिकल कॉलेज में बने पांच अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :

जिले के बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में इलाज की सुविधाओं को नए आयाम मिल रहे हैं। स्वशासी मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध इस अस्पताल में पांच नए मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर (ओटी) तैयार किए गए हैं, जो अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस होंगे। इन ओटी में एक साथ पांच ऑपरेशन किए जा सकेंगे।

मरीजों के लिए राहत की खबर

अब तक अस्पताल में केवल एक ओटी में सभी विभागों के ऑपरेशन किए जाते थे, जिससे मरीजों को ऑपरेशन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था। नई ओटी के निर्माण से यह समस्या समाप्त हो जाएगी। प्रत्येक विभाग की अपनी अलग ओटी होगी, जिससे सभी प्रकार के ऑपरेशन सुगमता से हो सकेंगे।

नए उपकरणों से लैस होंगी ओटी

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, नई ओटी में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण लगाए जा रहे हैं। इनमें से कई उपकरण आ चुके हैं और उन्हें इंस्टॉल करने का कार्य भी शुरू हो चुका है। उपकरणों की स्थापना पूरी होते ही इन ओटी को मरीजों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया जाएगा।

मॉड्यूलर ओटी का निर्माण एक बड़ा कदम

बाबू ईश्वर शरण अस्पताल परिसर में प्राइवेट वार्ड के पीछे बनी नई बिल्डिंग में इन मॉड्यूलर ओटी का निर्माण किया गया है। अस्पताल के प्रधानाचार्य डॉ. धनंजय श्रीकांत ने बताया कि नई ओटी के शुरू होने से मरीजों को ऑपरेशन के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा और इलाज में बेहतरी आएगी।

पुरानी मॉड्यूलर ओटी पर ताले का अतीत

गौरतलब है कि अस्पताल में पहले भी एक मॉड्यूलर ओटी का निर्माण किया गया था, लेकिन एनएचएम घोटाले के कारण निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। वह ओटी अब वर्षों से बंद पड़ी है, जिसे लोग “घोटालों की ओटी” के नाम से जानने लगे हैं। खिड़कियों के टूटे कांच और बिखरा सामान इसकी दुर्दशा की कहानी बयां करते हैं।

भविष्य की ओर एक नई उम्मीद

अत्याधुनिक तकनीकों से लैस इन पांच नई मॉड्यूलर ओटी के संचालन से मरीजों को बेहतर और त्वरित चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। यह कदम गोण्डा जिले में चिकित्सा सेवाओं को एक नई दिशा देने का काम करेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *