साइबर जागरूकता अभियान का आयोजन, एसपी गोंडा ने दिए ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के टिप्स
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

एस.सी.पी.एम. ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल एंड एजुकेशन, लखनऊ रोड, हारीपुर गोंडा में आज गोंडा पुलिस द्वारा “साइबर कवच: साइबर जागरूकता अभियान” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोंडा के पुलिस अधीक्षक  विनीत जायसवाल (IPS) उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में संस्थान की अध्यक्षा अलका पाण्डेय, प्रबंध निदेशक डॉ. आयुष पाण्डेय, निर्देशक अजिताभ दुबे, प्रशासक धीरज कुमार दुबे, और साइबर एक्सपर्ट हरिओम टंडन ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को ऑनलाइन धोखाधड़ी और फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक करना था। इस दौरान एसपी विनीत जायसवाल और साइबर एक्सपर्ट श्री हरिओम टंडन ने साइबर सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामलों में सतर्कता और जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है।

कार्यक्रम में अपूर्वा द्विवेदी ने भी साइबर अपराधों से बचने के उपाय साझा किए। इस दौरान प्रतिभागियों को ऑनलाइन सुरक्षा के लिए उपयोगी टिप्स और प्रैक्टिकल उदाहरणों के जरिए जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर मेनका दुबे ने किया। उन्होंने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता अभियानों से लोगों में साइबर सुरक्षा को लेकर सकारात्मक बदलाव आएगा। इस आयोजन ने प्रतिभागियों को ऑनलाइन सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने और साइबर अपराधों से बचने की नई प्रेरणा दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *