पुलिस ने रफीक रैनी को घर में किया नजरबंद, सरकार की नाकामी पर जमकर बरसे कांग्रेस नेता
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा: विधानसभा घेराव कार्यक्रम के पहले 17 दिसंबर की सुबह से ही शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रफीक रैनी के आवास को पुलिस बल द्वारा घेर लिया गया। कांग्रेस नेताओं को नजरबंद कर लोकतांत्रिक आवाज को दबाने की कोशिश की गई।

अपने आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए रफीक रैनी ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “जनता की आवाज को दबाने के लिए हमें नजरबंद किया जा सकता है, लेकिन कांग्रेस पार्टी हमेशा सड़क से संसद तक इस लड़ाई को लड़ेगी।”

रैनी ने सरकार पर तीखा आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है, और नौजवानों एवं किसानों पर अत्याचार बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस बल के सहारे लोकतंत्र और संविधान को कुचला जा रहा है, जिसे कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

रैनी के जिया कॉलोनी स्थित आवास पर भारी पुलिस बल ज्ञापन लेने पहुंचा। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता की आवाज उठाने से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए हर मंच पर संघर्ष जारी रखने की बात कही

इस मौके पर कांग्रेस के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता रफीक रैनी के आवास पर उपस्थित रहे। इनमें जलील खान, अजय रस्तोगी, बेबी मिश्रा, एनएसयूआई अध्यक्ष परवेज खान, मोबीन खान, अनवर अली, खालिद कुरैशी, शहजादे मेवाती, अरशद, हाफिज सलाउद्दीन, काशिफ, विक्की, बंटी, अजय श्रीवास्तव, बंटी लाल आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *