गोंडा में अवैध शराब के कारोबारी पर प्रशासन का शिकंजा, भारी मात्रा में अवैध शराब और लहन नष्ट
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में जनपद प्रशासन ने एक बार फिर अवैध शराब के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई करते हुए बड़ा कदम उठाया। आज, 20 दिसंबर 2024 को, क्षेत्र-1, सदर, एवं प्रवर्तन 1 और 2 की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर ग्राम रानी पुरवा, करिया पुरवा, और मानसपुरी (थाना कोतवाली नगर) में छापेमारी की। इस अभियान में प्रशासन ने 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए मौके पर मौजूद 300 किलोग्राम लहन को नष्ट कर दिया।
प्रशासन की इस कार्रवाई में दो अभियोग आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किए गए। यह छापेमारी अवैध शराब के व्यापारियों के खिलाफ प्रशासन की कड़ी चेतावनी मानी जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने कहा, “अवैध शराब के खिलाफ हमारी मुहिम लगातार जारी है। जनपद में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए हम सतर्क हैं। आज की कार्रवाई इसी का हिस्सा है। इस अभियान में बरामद लहन और शराब को नष्ट कर दिया गया है, और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”
प्रशासन के इस कदम से इलाके में अवैध शराब के कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी ने भी साफ कर दिया है कि अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।



