सैफमुख्तार
Barabankinews: बाराबंकी के अन्तर्गत शहर के सिविल लाइन स्थित अपने आवास पर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी सुबह रोज की तरह जिले से आई हुई जनता से मिल रहे थे,और लोगों की समस्यायों का निराकरण करने में व्यस्त थे।तभी एक समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता,पूर्व उपाध्यक्ष नगर हारून राईन,भी अपने किसी काम से मा मंत्री जी से मिलने आए थे।लेकिन हारून राईन अपने शानदार सफेद घोड़े से चल कर आए थे।तभी अचानक मंत्री श्री अरविंद गोप जी की निगाह घोड़े पर गई,तो मंत्री जी ने हारून राईन से पूछा क्या घोड़े से आए हो तो हारून ने कहा जी मंत्री जी।फिर क्या था मंत्री जी से रहा नहीं गया और घोड़े की लगाम पकड़ कर घुड़सवारी के लिए घोड़े पर बैठकर सवारी करने लगे और अपने प्रांगण में खूब जम कर घुड़सवारी का आनन्द लिया।
इस मौके पर मौजूद नसीम कीर्ति,हशमत अली गुड्डू,हारून राईन,युवराज सिंह,हर्षित राज सिंह,अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।



