आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 लीटर कच्ची शराब बरामद, 700 किलो लहन और भट्टी नष्ट
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने जिले में एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। रविवार, 22 दिसंबर 2024 को जिलाधिकारी नेहा शर्मा के नेतृत्व और आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार ग्राम जैतपुर माझा, थाना नवाबगंज में दबिश देकर 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। इस दौरान लगभग 700 किलो लहन और एक भट्टी को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

मुखबिर से मिली पक्की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम जैतपुर माझा में छापेमारी की। टीम ने वहां मौजूद 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की। इसके साथ ही, शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले करीब 700 किलो लहन और एक भट्टी को नष्ट कर दिया।

इस दौरान एक व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाना है।

जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने इस कार्रवाई को लेकर कहा, “आबकारी आयुक्त के और जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ग्राम जैतपुर माझा में की गई इस कार्रवाई में अवैध शराब और बड़ी मात्रा में लहन नष्ट किया गया। हमारा प्रयास है कि जिले को अवैध शराब के कारोबार से पूरी तरह मुक्त किया जाए और इसके लिए लगातार ऐसी कार्रवाइयां की जाती रहेंगी।”

इस बड़ी कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ प्रशासन की सख्ती ने स्थानीय निवासियों को राहत दी है। लोगों ने प्रशासन के इस कदम की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि यह अभियान क्षेत्र को इस सामाजिक बुराई से मुक्त करने में सफल रहेगा।

प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अवैध शराब के निर्माण, बिक्री या परिवहन की सूचना तुरंत विभाग को दें। अधिकारियों ने कहा है कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *