डॉ अंबेडकर पर टिप्पणी के विरोध में के सड़क पर उतरी कांग्रेस
गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर सद्भावना मार्च
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर, कांग्रेसजनों ने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सद्भावना मार्च निकाला। यह मार्च जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद मिश्र की अगुवाई में आयोजित हुआ। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रति की गई टिप्पणी बर्दाश्त के लायक नहीं है। उन्होंने मांग की कि गृहमंत्री तुरंत इस्तीफा दें और सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। उन्होंने आगे कहा कि अगर ऐसा नहीं होता, तो राष्ट्रपति महोदय को उन्हें बर्खास्त करना चाहिए।
प्रमोद मिश्र ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के मंत्री जानबूझकर बेरोजगारी, महंगाई, मणिपुर, संभल और बहराइच जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए संविधान निर्माता अंबेडकर जी का अपमान करने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेसजन इसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेंगे।
श्री मिश्र ने कहा कि कांग्रेसजन सत्याग्रह और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए गृहमंत्री के इस्तीफे तक सड़क से संसद तक अपनी मांग उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की गरिमा की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए। प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्र के साथ प्रवक्ता शिवकुमार दुबे, प्रद्युम्न शुक्ला, सुभाष पांडे, श्रीमती संतोष ओझा, अविनाश मिश्रा, विनय त्रिपाठी, रमन वाजिद अली, ओम प्रकाश सोनकर, इरशाद हुसैन, शैलेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, जमील अहमद खान, अर्जुन वर्मा, मुंशीलाल वर्मा, दशरथ लाल, दीप कुमार मिश्रा, संदीप, विजय गुप्ता, अरविंद शुक्ला, अनुराग सिंह, और पंकज सिंह शामिल रहे।
कांग्रेसजनों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और भाजपा सरकार से संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *