धानेपुर नगर पंचायत: 9 करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी, जगी विकास की नई उम्मीद
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता।
Gonda News :
नगर पंचायत धानेपुर में शनिवार को चेयरमैन उमा देवी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में कुल 9 करोड़ रुपये की लागत से 14 विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इस मौके पर मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी (मुन्ना भैया) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बैठक में नगर के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। नगर में विभिन्न प्रकार के कर लगाने, भूमि की प्लाटिंग और बिक्री के लिए अनुमति आवश्यक करने, और नगर पंचायत की सीमा के अंदर सीसी रोड, नाली, खेलकूद मैदान, कम्यूनिटी सेंटर, पार्क और प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसी योजनाओं को प्राथमिकता दी गई।
विकास परियोजनाओं में ये कार्य होंगे शामिल:
रामलीला मैदान का सौंदर्यीकरण और सुदृढ़ीकरण: वंदन योजना के तहत।
वार्ड नंबर पांच में विकास: सम्मय माता मंदिर के पास टीन शेड का निर्माण।
सीसी रोड और नाली निर्माण: बेहतर यातायात और जल निकासी के लिए।
कम्यूनिटी सेंटर और पार्क निर्माण: नगर के सौंदर्य और सुविधाओं में सुधार के लिए।
बैठक में पेट्रोल पंप, गैस एजेंसियों, गिट्टी-मोरंग भंडारण, मकान निर्माण के नक्शा पास कराने, और जलकर, भवन कर और दुकान कर निर्धारण पर चर्चा हुई। बगैर अनुमति भूमि प्लाटिंग और बिक्री के मुद्दे पर सभासदों ने समय की मांग की। चेयरमैन प्रतिनिधि मंशाराम वर्मा, रक्षाराम वर्मा और सभासद संघ अध्यक्ष सुशील सिंह सहित अन्य सभासदों ने सक्रिय भूमिका निभाई। नगर पंचायत की यह बैठक विकास की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है, जो धानेपुर के नागरिकों के लिए नई उम्मीदें लेकर आई है।



