खलीलाबाद में करंट लगने से मोतीगंज के युवक की मौत, गांव में छाया मातम
प्रमुख संवाददाता।
गोंडा। मोतीगंज थाना क्षेत्र के इमलिया रूपी गांव निवासी अनूप दुबे (36) की खलीलाबाद में करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। शनिवार शाम राजापुर सरैया इलाके में एक निजी टावर पर काम करते समय यह हादसा हुआ। इस दुखद खबर से गांव में मातम पसर गया है।
अनूप दुबे 14 वर्षों से एक निजी कंपनी में टेक्नीशियन के रूप में सेवा दे रहे थे, शनिवार को राजापुर सरैया साइड पर चेकिंग के दौरान करंट की चपेट में आ गए। उनके साथियों ने उन्हें तुरंत सीएचसी संतकबीर नगर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई।
अनूप की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी पूजा का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका एक छोटा बेटा भी है। अनूप अपने परिवार में सबसे बड़े थे और उनके एक भाई व एक बहन हैं। मृतक के चाचा व प्रधान प्रतिनिधि पवन दुबे ने बताया कि खलीलाबाद में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
गांव में इस घटना के बाद से शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन और ग्रामीण अनूप के असमय निधन से गहरे सदमे में हैं।



