9 कंप्यूटर ऑपरेटरों का प्रमोशन, एसपी ने स्टार लगाकर दी बधाई
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोण्डा, 30 दिसंबर 2024 – जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आज एक विशेष कार्यक्रम के दौरान जनपद गोण्डा के 9 कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए पुलिसकर्मियों को ग्रेड-बी पर पदोन्नत किया। इस अवसर पर एसपी ने स्वयं उनके कंधों पर स्टार लगाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।

पदोन्नति प्राप्त करने वाले कर्मियों में राजदीप यादव (सीसीटीएनएस प्रभारी), बलराम शुक्ला (क्षेत्राधिकारी कार्यालय कर्नलगंज), सर्वेश यादव (थाना कोतवाली नगर), प्रवीन सिंह (डीआईजी कार्यालय), इंद्रेश कुमार गुप्ता (मीडिया सेल), प्रवीन पांडेय (थाना कोतवाली देहात), पंकज कन्नौजिया (त्रिनेत्र सेल), विशाल यादव (क्षेत्राधिकारी नगर), और देवेंद्र यादव (थाना नवाबगंज) शामिल हैं।

एसपी विनीत जायसवाल ने सभी पदोन्नत पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और कहा कि नई जिम्मेदारियों को समझते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से अपने कार्यों को पूर्ण करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस विभाग की सफलता और दक्षता में इन कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यक्रम के दौरान सभी पदोन्नत कर्मियों में उत्साह और गर्व का माहौल देखा गया। पुलिस अधीक्षक का यह कदम जिले की पुलिसिंग व्यवस्था को और सशक्त बनाने की दिशा में अहम है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *