मंडलायुक्त ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल
शीतलहर के मद्देनजर अलाव की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने रविवार को रैन बसेरों और आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए और रैन बसेरों में की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। साथ ही, कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए अधिकारियों को अलाव जलाने और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने रैन बसेरों में ठहरे लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों और बेघरों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रैन बसेरों में साफ-सफाई, गर्म कंबल, और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों की व्यवस्थाओं को देखकर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस ठंड के मौसम में रैन बसेरे जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी व्यक्ति सर्दी के कारण खुले में रात बिताने के लिए मजबूर न हो।

मंडलायुक्त ने विशेष रूप से शीतलहर के दौरान अलाव जलाने की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, और अन्य प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की पुख्ता व्यवस्था की जाए, ताकि राहगीरों और जरूरतमंदों को राहत मिल सके।

मंडलायुक्त ने समाजसेवी संगठनों से अपील की कि वे भी इस सर्दी में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन और समाज मिलकर ठंड के इस मौसम में एक भी व्यक्ति को परेशान होने से बचा सकते हैं। निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन, नगर पालिका के अधिकारी कर्मचरियों की मौजूदगी रही. ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *