अतहर रजा बने डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोण्डा: डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, देवीपाटन मंडल के अध्यक्ष पद पर बहराइच मेडिकल कॉलेज में तैनात फार्मासिस्ट अतहर रजा की नियुक्ति की गई है। साथ ही, सीएमएसडी स्टोर में तैनात फार्मासिस्ट घनश्याम पांडेय को सचिव पद का दायित्व सौंपा गया है। मंडल स्तर पर कार्यकारिणी के विस्तार में कई फार्मासिस्टों को अहम स्थान मिला है। नवनियुक्त पदाधिकारियों को एसोसिएशन के सदस्यों ने बधाई दी है।

सालिक राम त्रिपाठी और सुधीर शुक्ला निर्वाचित
हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में सालिक राम त्रिपाठी को जिलाध्यक्ष तथा सुधीर शुक्ला को महामंत्री निर्वाचित घोषित किया गया था। कार्यकारिणी विस्तार में सुधाकर पांडेय, सीएमओ कार्यालय में तैनात अशोक वर्मा और शैलेंद्र सिंह को भी कार्यकारिणी सदस्य के रूप में जगह मिली है।

फार्मासिस्टों का धरना आज, एडी दफ्तर पर देंगे धरना

प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी शुक्रवार को अपर निदेशक कार्यालय पर धरना देंगे। धरने के बाद अपनी मांगों से संबंधित मांग पत्र भी सौंपा जाएगा। एसोसिएशन के अनुसार, प्रदेश नेतृत्व द्वारा कार्यकारिणी विस्तार के बाद यह धरना उनकी प्रमुख मांगों को लेकर किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *