बिजली विभाग में फिर फेरबदल, एसई का हुआ तबादला, तीन नए एक्सईएन का है विभाग को इंतजार
प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News
गोण्डा।
एकमुश्त समाधान योजना के प्रथम चरण की समाप्ति के बाद बिजली विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। अधीक्षण अभियंता भविष्य कुमार सक्सेना का तबादला कर दिया गया है। इसके साथ ही डिवीजन-प्रथम के एक्सईएन राधेश्याम भास्कर को फिलहाल एसई का चार्ज सौंपा गया है। यह फैसला कार्पोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल के निर्देश पर लिया गया है।
उधर, समाधान योजना में लापरवाही के चलते निलंबित किए गए तीनों एक्सईएन की जगह तैनात नए एक्सईएन की जिले में अब तक आमद नहीं हो सकी है। कार्पोरेशन के मुख्य अभियंता कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार, जिन तीन एक्सईएन की तैनाती की प्रतीक्षा हो रही है, उनमें नवाबगंज खंड के एक्सईएन राम शब्द, मनकापुर खंड के एक्सईएन कमर फारुख, करनैलगंज खंड के एक्सईएन बृजेश त्रिवेदी और बहराइच के कैसरगंज खंड के एक्सईएन प्रबोध राजपूत शामिल हैं। इनमें से केवल प्रबोध राजपूत की नई नियुक्ति की गई है, जबकि शेष तीन मुख्य अभियंता कार्यालय से संबद्ध रहे हैं।



