गोंडा में डीआरपी और बीआरपी चयन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 15 जनवरी अंतिम तिथि
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत हो रही है तैनाती
प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता

Gonda News

गोंडा। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जनपद गोंडा में विभिन्न थीमों पर डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन (डीआरपी) और ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) के चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी 15 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, जिसमें अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र डाउनलोड करके आवश्यक दस्तावेजों सहित जिला मिशन प्रबंधन इकाई के ई-मेल gondanrlm@gmail.com पर भेजना होगा।

 

जनपद गोंडा में विभिन्न थीमों के अंतर्गत कुल 11 पदों के लिए डीआरपी का चयन किया जाएगा। इनमें शामिल विषयों और पदों की संख्या निर्धारित की गई है। सोशल मोबिलाइजेशन एवं क्षमता वर्धन 3 पद, सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय प्रबंधन 3 पद, सामाजिक समावेशन एवं सामाजिक विकास 2 पद, आजीविका फार्म 2 पद, आजीविका नॉनफार्म 1 पद

 

जनपद के प्रत्येक विकास खंड में बीआरपी के कुल 14 पद उपलब्ध हैं। सोशल मोबिलाइजेशन एवं क्षमता वर्धन प्रति विकास खंड 4 पद, सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय प्रबंधन प्रति विकास खंड 4 पद, सामाजिक समावेशन एवं सामाजिक विकास प्रति विकास खंड 2 पद, आजीविका फार्म प्रति विकास खंड 2 पद, आजीविका नॉनफार्म प्रति विकास खंड 2 पद

डीआरपी एवं बीआरपी पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के योग्यता निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी का न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश अथवा उसके समकक्ष बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को स्वयं सहायता समूह में कम से कम दो वर्ष कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। डीआरपी पद हेतु आवेदन की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और बीआरपी पद हेतु 21 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थी को हिंदी एवं अंग्रेजी भाषाओं का ज्ञान आवश्यक है। अभ्यर्थी को कंप्यूटर एवं मोबाइल संचालन का ज्ञान होना चाहिए।

चयनित डीआरपी एवं बीआरपी को प्रशिक्षण और कार्य के लिए मानदेय व यात्रा भत्ता दिया जाएगा। डीआरपी का प्रतिदिन मानदेय 2500 रुपया होगा, जबकि प्रति व्याख्यान के लिए 1000 रुपये दिए जाएंगे। बीआरपी को भी प्रशिक्षण के दौरान आवासीय एवं भोजन व्यवस्था मिशन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। जनपद के भीतर यात्रा के लिए 500 रुपये प्रतिदिन और स्थानीय परिवहन के लिए 200 रुपये प्रतिदिन का भत्ता मिलेगा।जनपद के बाहर यात्रा के लिए वातानुकूलित तृतीय श्रेणी रेल किराया अथवा एसी बस का किराया दिया जाएगा।

अभ्यर्थी गोंडा जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट https://gonda.nic.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भरने के बाद सभी आवश्यक संलग्नक जैसे शैक्षणिक प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि को स्कैन कर निर्धारित ई-मेल gondanrlm@gmail.com पर भेजना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 सायं 5 बजे तक है

 

डीसी एनआरएलएम जेएन राव ने बताया कि अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करें कि आवेदन पत्र में दी गई सभी जानकारी सही हो। किसी भी प्रकार की त्रुटि या अधूरी जानकारी के कारण आवेदन निरस्त किया जा सकता है। चयन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी के लिए जिला मिशन प्रबंधन इकाई से संपर्क किया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *