ईश्वर शरण अस्पताल को मिले दो नए हॉस्पिटल मैनेजर, कार्यभार ग्रहण
प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News
गोंडा। बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए दो नए हॉस्पिटल मैनेजरों की नियुक्ति की गई है। दोनों नए मैनेजरों, डॉ. रजनीश प्रकाश सिंह और डॉ. दीक्षा द्विवेदी, ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार, ये दोनों डॉक्टर एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद पीजीआई से अस्पताल प्रबंधन का विशेष कोर्स कर चुके हैं। विशेषज्ञता के साथ अस्पताल प्रबंधन में कदम रखने वाले इन मैनेजरों की तैनाती से अस्पताल प्रशासन को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
अब तक अस्पताल का प्रबंधन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) द्वारा ही किया जाता था, जो चिकित्सकीय कार्यों के साथ-साथ प्रशासनिक जिम्मेदारियां भी निभाते थे। हास्पिटल मैनेजर की अनुपस्थिति में यह जिम्मेदारी माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. अनिल वर्मा संभाल रहे थे।
नए मैनेजरों की नियुक्ति से अस्पताल की कार्यप्रणाली में सुधार और सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।



