ग्रैंड फिनाले में बिखरा सुरों का जादू, प्रतिभागियों ने बांधा समां
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
नंदिनी के इंडोर स्टेडियम में आयोजित गायन चैम्पियनशिप में शनिवार को क्वार्टर फाइनल राउंड का शानदार समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कैसरगंज के सांसद करन भूषण सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य आयोजक सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए प्रोत्साहन राशि प्रदान की।
दिनभर चले इस संगीत महोत्सव में प्रतिभागियों ने शास्त्रीय और फिल्मी गीतों की सुरमयी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। निर्णायक मंडल के सदस्यों ने भी अपने सुरों का जलवा बिखेरा। इस दौरान मुकेश सिंह मधुर द्वारा प्रस्तुत गीत ‘कौन जतन करूं रूठे पिया…’ ने खूब तालियां बटोरी। वहीं इसरार अहमद और मुन्ना सहारा के पुराने फिल्मी गीतों ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया। सुविख्यात गायक अनुराग भोलिया और शैलेन्द्र निगम के भोजपुरी गीतों को भी दर्शकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम में उपस्थित माननीयों ने भी कलाकारों का मनोबल बढ़ाया। इसमें विधायक प्रेम नारायण पांडेय, एमएलसी अवधेश प्रताप सिंह ‘मंजू सिंह’, अशोक सिंह, मुकेश सिंह, नीलेश सिंह, सोनू सिंह, प्राचार्य डॉ. बी.एल. सिंह, नियंता डॉ. देवानंद तिवारी और इंजीनियर अरविंद सिंह समेत कई प्रधान और महेंद्र सिंह जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
क्वार्टर फाइनल के बाद जूनियर और सीनियर वर्ग में सेमी फाइनल के लिए चुने गए प्रतिभागियों की सूची जारी की गई।
जूनियर वर्ग (नॉन-फिल्मी कैटेगरी) में सारा मिश्रा, श्रेष्ठा मिश्रा, तेजस्विनी पांडेय, जूनियर वर्ग फिल्मी कैटेगरी सौर्य मिश्रा, आज्ञा त्रिवेदी, राजविका रणवीर, आयुष मिश्र, अगसत्य सिंह, शाश्वत विशेन, सीनियर वर्ग में शगुन श्रीवास्तव
इंडियन आइडल फेम राज कुमार दास मुकेश प्रेमी, वरुण विहार, अंजलि गुप्ता, शिवांश मिश्रा, विष्णु मिश्रा, आयुषी चौधरी, अंशिका सिंह, अपूर्वा सोनी, निहारिका रहीं।
सुर संग्राम के दौरान गायकों का साथ देने वाले वादकों ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी। इनमें दीपक श्रीवास्तव (ऑर्गन), आर.पी. पांडेय (ढोलक), राजेश कुमार और शिव प्रसाद ने अपनी वादन कला से गायन को और भी आकर्षक बना दिया।
प्रतिभागियों की शानदार प्रस्तुतियों और निर्णायकों की तटस्थता के बीच नंदिनी सुर संग्राम का क्वार्टर फाइनल समाप्त हुआ। अब सेमी फाइनल के लिए चयनित प्रतिभागी अगले चरण में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।



