लंबित विवेचनाओं की समीक्षा, अपराधियों की संपत्ति जब्तीकरण के निर्देश
एसपी ने अधिकारियों को दिए गैंग पंजीकरण बढ़ाने के निर्देश, सीमावर्ती क्षेत्रों पर सतर्कता बढ़ाने का आदेश
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने रविवार को कैम्प कार्यालय में राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित विवेचनाओं, अनावरित अभियोगों और प्रार्थना पत्रों की स्थिति की गहन समीक्षा की। बैठक में लंबित विवेचनाओं की विस्तृत जानकारी लेते हुए उन्होंने अधिकारियों से इन मामलों के लंबित रहने के कारणों को जाना और जल्द से जल्द उनका निस्तारण करने का निर्देश दिया।
एसपी ने पेशेवर अपराधियों की पहचान कर अधिक से अधिक गैंग पंजीकरण करने के आदेश दिए। उन्होंने इनामिया और जिलाबदर अपराधियों की जानकारी लेते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्तीकरण की स्थिति की भी समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपराध के माध्यम से अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
वाहन चोरी और नकबजनी पर विशेष फोकस
वाहन चोरी व नकबजनी की घटनाओं को रोकने के लिए हॉटस्पॉट की समीक्षा करते हुए एसपी ने रात्रिगश्त को अधिक प्रभावी बनाने और प्रमुख चौराहों, संवेदनशील क्षेत्रों तथा जनपदीय सीमाओं पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए।
सीमावर्ती क्षेत्रों पर बढ़ी सतर्कता
एसपी ने विभिन्न थानाक्षेत्रों में पड़ने वाले कुल 33 सीमावर्ती स्थलों को चिन्हित कर आकस्मिक परिस्थितियों में तुरंत बैरियर लगाने और सीमा को सील करने का आदेश दिया। इन स्थानों पर प्रभावी चेकिंग के लिए तैनात पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि को रोका जा सके।
एसपी की इस समीक्षा बैठक में लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण और अपराध नियंत्रण के लिए कड़े निर्देश दिए गए।



