मंडल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का भव्य समापन, डीएम ने किया सम्मान समारोह का नेतृत्व
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन से सजी समापन की शाम, उद्यमियों को मिला प्रोत्साहन

 

 

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा, 05 जनवरी 2025 – मंडल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा आयोजित भव्य प्रदर्शनी का समापन जिलाधिकारी नेहा शर्मा के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। यह प्रदर्शनी 21 दिसंबर 2024 से 04 जनवरी 2025 तक शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज (टामसन) परिसर में आयोजित की गई थी। कुल 15 दिनों तक चली इस प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के उद्यमियों ने भाग लिया और अपने-अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री की।

प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद कैसरगंज करण भूषण सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया था। समापन के अवसर पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा प्रतिभाग कर रहे उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्थानीय उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार की दिशा में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

मंडल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में इस वर्ष रिकॉर्ड 1.31 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की गई। क्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी श्री राकेश कुमार ने जानकारी दी कि प्रदर्शनी के माध्यम से उद्यमियों को अपने उत्पादों के प्रचार-प्रसार का बेहतरीन अवसर मिला। उन्होंने बताया कि कुल 110 स्टाल लगाए गए, जिनमें स्थानीय अरगा ब्रांड से जुड़े स्वयं सहायता समूहों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया।

उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदर्शनी में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए गए। न्यूनतम पूंजी निवेश पर अधिकतम रोजगार प्रदान करने वाली इकाइयों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार श्रावस्ती जिले के रोहित विश्वकर्मा को 15 हजार रुपये के रूप में मिला। द्वितीय पुरस्कार गोंडा के जगप्रसाद को 12 हजार रुपये के रूप में मिला। तृतीय पुरस्कार गोंडा जिले की श्याम कुमारी को 10 हजार रुपये के रूप में मिला। सभी विजेताओं को स्मृति चिह्न, अंगवस्त्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। माटीकला बोर्ड द्वारा आयोजित माटीकला पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रजापति समाज एवं माटीकला से जुड़े परंपरागत कारीगरों को सम्मानित किया गया। विजेता कारीगरों में से प्रथम पुरस्कार बहराइच के राहुल प्रजापति को 15 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार गोंडा जिले की सुनीता को 12 हजार रुपये तृतीय पुरस्कार बहराइच जिले के विश्वनाथ को 10 हजार रूपए के रूप में मिला। समापन समारोह के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। विभिन्न राज्यों से आए हुए कवियों ने अपने काव्य पाठ से समां बांध दिया।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, ब्लॉक प्रमुख तरबगंज मनोज कुमार पांडे सहित अन्य अधिकारियों ने प्रदर्शनी के सफल आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी स्थानीय उद्यमियों के लिए प्रेरणादायक साबित हुई है और जनपदवासियों को स्वरोजगार के लिए जागरूक करने में सहायक रही है। 15 दिनों तक चले इस आयोजन में स्थानीय उत्पादों के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखा गया। प्रदर्शनी ने स्थानीय कारीगरों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और रोजगार के नए अवसर तलाशने का मौका दिया। उद्यमियों ने इसे एक प्रेरणादायक मंच बताया, जिसने उन्हें अपने व्यवसाय को विस्तार देने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *