गन्ना बुआई प्रचार अभियान के तहत ग्राम रामपुर में किसान गोष्ठी का आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम रामपुर स्थित गन्ना क्रय केंद्र पर सोमवार को वसंतकालीन गन्ना बुआई के लिए विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत एक किसान गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी में जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह, वरिष्ठ महाप्रबंधक (गन्ना), वरिष्ठ प्रबंधक एवं चीनी मिल के अधिकारी उपस्थित रहे।
गोष्ठी के दौरान अधिकारियों ने किसानों को संबोधित करते हुए वसंतकालीन गन्ना बुआई के लिए अनुशंसित प्रजातियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसान पुरानी प्रजातियों की बजाय स्वीकृत एवं उच्च उत्पादकता वाली प्रजातियों की बुआई करने की अपील की गई। साथ ही किसानों को बीज, दवाइयां और अन्य आवश्यक सामग्री समय पर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।
गोष्ठी में वरिष्ठ महाप्रबंधक ने किसानों को पैड़ी प्रबंधन के सही तरीके अपनाने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि आधुनिक प्रबंधन तकनीकों का उपयोग कर गन्ने की उत्पादकता को बढ़ाया जा सकता है। किसी भी समस्या के समाधान के लिए गन्ना सुपरवाइजर से संपर्क करने को कहा गया।
गोष्ठी के दौरान किसानों ने महाप्रबंधक एवं जिला गन्ना अधिकारी से गन्ना मूल्य भुगतान में हो रही देरी को लेकर अपनी समस्याएं साझा कीं। उन्होंने आग्रह किया कि गन्ना मूल्य का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए ताकि आगामी फसल की बुआई में कोई बाधा न आए। अधिकारियों ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा, और गन्ना मूल्य भुगतान समय पर कराने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
इस किसान गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य वसंतकालीन गन्ना बुआई के महत्व को रेखांकित करना और किसानों को नई तकनीकों के साथ जागरूक करना था। गोष्ठी में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।



