खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता: ग्राम भिटोरा टीम ने मारी बाजी, विजेताओं को प्रमाणपत्र, मेडल व ट्रॉफी प्रदान की गई
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

मनकापुर, 08 जनवरी 2025 – विकास खंड मनकापुर में दल जनपद गोष्ठा के तत्वाधान में खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल ने अग्निशमन विभाग के खेल मैदान में किया। इस प्रतियोगिता में कबड्डी और वॉलीबॉल की विभिन्न श्रेणियों में खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। खंड विकास अधिकारी गौरीशा श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर खेल का उद्घाटन किया। इस दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रिया यादव मौजूद रहीं। कार्यक्रम का समापन ब्लॉक प्रमुख जगदेव के कर कमलों से हुआ।

पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में गोपाल सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि देवेंद्र साहिल सिंह द्वितीय और चंदन शुक्ला तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग कबड्डी में साहिल हिंट ने पहला स्थान हासिल किया, वहीं अनिकेत मिश्रा दूसरे स्थान पर और लवकुश द्विवेदी तीसरे स्थान पर रहे।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भी खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान सुरक्षा एवं अनुशासन बनाए रखने में पीआरडी जवान अयोध्या प्रसाद, अजय पांडेय, अशोक कुमार, राम गोपाल द्विवेदी और पोटेश्वर प्रसाद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता में ग्राम भिटोरा की टीम विजयी रही। चिकित्सा सेवाओं के लिए मेडिकल टीम मनकापुर के सहयोग से बेहतर प्रबंध किए गए। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि सुप्रिया श्रीवास्तव, हरिओम, इरशाद अहमद उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता का समापन ब्लॉक प्रमुख जगदेव चौधरी द्वारा विजेता खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र, मेडल व ट्रॉफी प्रदान करके किया गया। इस आयोजन ने न केवल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया बल्कि ग्रामीण युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *