परसपुर में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा जिले के परसपुर ब्लॉक के सेमरी ग्राम पंचायत में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में खंड स्तरीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सेमरी ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि राकेश पांडेय द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, करनैलगंज, आयुषी वर्मा ने बैज अलंकरण एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके किया। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें लंबी कूद, ऊंची कूद, दौड़, वॉलीबॉल और कबड्डी शामिल थे।

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका पीटीआई ज्ञानेश सोनी, श्याम सुंदर और शिव शंकर ने निभाई। खेलों में सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। सब जूनियर बालक ऊंची कूद में सत्यम सोनी ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि राजवीर सिंह दूसरे और विपिन तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर पुरुष लंबी कूद में अभिषेक यादव ने पहला स्थान प्राप्त किया, विवेक यादव दूसरे और सत्यम तिवारी तीसरे स्थान पर रहे।

सीनियर पुरुष 1500 मीटर दौड़ में सुजीत चतुर्वेदी ने सबसे पहले लक्ष्य रेखा पार कर पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि लाल मोहन ने दूसरा और सुरेंद्र ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार सीनियर पुरुष 400 मीटर दौड़ में लाल मोहन पहले और सुजीत चतुर्वेदी दूसरे स्थान पर रहे। बालिकाओं की प्रतियोगिता में भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जूनियर बालिका 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में पूजा साहनी ने पहला स्थान, नंदिनी ने दूसरा और शिखा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

सब जूनियर बालिका ऊंची कूद में पलक तिवारी ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि अनन्या पांडे दूसरे और अंशिका तीसरे स्थान पर रहीं। इसी वर्ग में लंबी कूद में भी पलक तिवारी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। जूनियर बालक लंबी कूद में मोहित यादव पहले, रामचरण दूसरे और विपिन कुमार तीसरे स्थान पर रहे।

वॉलीबॉल और कबड्डी प्रतियोगिता में भी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। सीनियर वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में नंदौर की टीम ने विजेता का खिताब जीता, जबकि रघुनाथ पुरवा की टीम उपविजेता रही। जूनियर कबड्डी पुरुष वर्ग में नंदौर की टीम विजेता और परसपुर की टीम उपविजेता रही। इसी प्रकार सीनियर कबड्डी पुरुष वर्ग में सेमरी की टीम ने जीत दर्ज की और पदारथ पुरवा की टीम दूसरे स्थान पर रही। सब जूनियर कबड्डी बालक वर्ग में नंदौर की टीम विजेता और परसपुर की टीम उपविजेता रही।

प्रतियोगिता के समापन पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को सर्टिफिकेट, मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में व्यायाम प्रशिक्षक सन्नो यादव, पीआरडी जवान राम बहादुर, पारसनाथ, बेनी माधव, सत्यनाम, युवक मंगल दल अध्यक्ष सोहन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में ग्रामीणों और दर्शकों ने प्रतियोगिता का आनंद लिया। इस आयोजन ने न केवल ग्रामीण युवाओं की खेल प्रतिभा को मंच प्रदान किया, बल्कि खेल के प्रति उनमें नई ऊर्जा और उत्साह का संचार भी किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आयुषी वर्मा और उनकी टीम को सराहा गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *