सरकारी सीमेंट के गबन का मामला: नॉट फॉर सेल लिखा सीमेंट लावारिस हालत में मिला, जांच शुरू
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा – जनपद गोंडा के तहसील सदर क्षेत्र में सरकारी सीमेंट के गबन का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत हरदिया भट्ट पूर्व थाना इटियाथोक क्षेत्र में तहसीलदार सदर को लावारिस हालत में भारी मात्रा में सरकारी सीमेंट मिला, जिस पर ‘नॉट फॉर सेल’ अंकित था। बताया जा रहा है कि शिकायत के बाद कार्रवाई की भनक लगते ही संबंधित व्यक्ति गाड़ी से सीमेंट उतारकर मौके से फरार हो गया।

मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील को सरकारी सीमेंट के दुरुपयोग की शिकायत सीयूजी नंबर पर प्राप्त हुई थी। शिकायत के आधार पर तहसीलदार सदर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, जहां बड़ी मात्रा में सीमेंट लावारिस स्थिति में पड़ा हुआ पाया गया। प्रथम दृष्टया यह सरकारी परियोजनाओं के लिए आवंटित सीमेंट प्रतीत होता है, जिसे अवैध तरीके से बेचने का प्रयास किया जा रहा था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने तत्काल प्रभारी निरीक्षक, थाना इटियाथोक को निर्देशित करते हुए सीमेंट की सुपुर्दगी एवं वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मंडलायुक्त ने कहा कि सरकारी कर में छूट का इस तरह दुरुपयोग बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मामले की जांच में पूरी पारदर्शिता बरती जाए और दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाए।घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ऐसी घटनाएं पहले भी होती रही हैं, लेकिन पहली बार प्रशासन ने इतनी तेजी से कार्रवाई की है। कई लोग इस कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, यह मामला किसी संगठित रैकेट से भी जुड़ा हो सकता है, जो सरकारी निर्माण सामग्री को काले बाजार में बेचता है। पुलिस इस पहलू की भी गहनता से जांच कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *