सैफमुख्तार
Barabankinews:उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षाएं नकल विहीन और सुचिता पूर्ण कराने का दावा योगी सरकार करती आ रही है और इसी बात की हकीकत जानने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री स्वयं बाराबंकी के औचक निरीक्षण पर थे । उपमुख्यमंत्री के सामने ही नकल रोकने की नाकामी की ऐसी तस्वीर सामने आई जो खुद उन्हें हैरान करने वाली थी । उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा के सामने ही जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय जहाँ से पूरे जनपद के परीक्षा केन्द्रों की मॉनिटरिंग होती है का सरवर गायब मिला , डॉक्टर दिनेश शर्मा ने तुरन्त वैकल्पिक तौर पर दूसरे नेटवर्क की व्यवस्था करने का फरमान सुना दिया ।
बाराबंकी में जहाँ से पूरे जनपद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की मॉनिटरिंग होती है उस जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का ही आज सरवर गायब मिला । यह सब तब हुआ जब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा खुद जिले के औचक निरीक्षण पर थे और वह जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय अचानक पहुँच गये थे। डॉक्टर दिनेश शर्मा ने तुरन्त वैकल्पिक तौर पर दूसरे नेटवर्क की व्यवस्था करने का आदेश दे दिया ।
डॉक्टर दिनेश शर्मा जब अचानक कार्यालय पहुँचे तो उन्हें बताया गया कि नेटवर्क नही आ रहा है जिस कारण सरवर गायब है इस पर उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने मौजूदा नेटवर्क के साथ वैकल्पिक रूप से नए नेटवर्क की व्यस्था किये जाने का आदेश दिया । डॉक्टर शर्मा उपमुख्यमंत्री के साथ – साथ शिक्षामंत्री का भी विभाग सम्भाल रहे है ।हालांकि डॉक्टर शर्मा परीक्षा व्यवस्था से संतुष्ट दिखे ।
इस दौरान पत्रकारों के नेटवर्क सम्बन्धी सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नेटवर्क आता जाता रहता है इस कारण उन्होंने मौजूदा बीएसएनएल के साथ वैकल्पिक रूप से दूसरा नेटवर्क भी लगाने का आदेश दिया है । वैसे वह खुद कई विद्यालय गए है और ग्रामीण इलाकों में भी अधिकारियों के माध्यम से व्यवस्था को जाँचा जा रहा है । यह बहुत बड़ी परीक्षा है जो बड़ी ही सुचिता पूर्ण तरीके से सम्पादित हो रही है ।



