राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन
ललिता सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम, युवाओं को दिया गया स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने का संदेश
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोण्डा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज और नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा के संयुक्त तत्वावधान में ललिता सभागार में राष्ट्रीय युवा दिवस का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं को उनके आदर्शों और विचारों से प्रेरित करने पर विशेष जोर दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो बिनोद प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने स्वामी विवेकानंद के राष्ट्र निर्माण में योगदान और उनके विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के युवाओं को उनके आदर्शों को आत्मसात कर एक सशक्त राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।
नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक श्री रजनी कांत तिवारी ने युवाओं से अपील की कि वे स्वामी विवेकानंद की तरह अपने भीतर छिपी ऊर्जा को पहचानें और सकारात्मक दिशा में लगाएं।
राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी डॉ पवन कुमार सिंह ने अपने प्रेरक वक्तव्य में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “स्वामी विवेकानंद का जीवन हमें सिखाता है कि आत्मविश्वास और परिश्रम से हर मुश्किल को पार किया जा सकता है। युवा शक्ति देश की सबसे बड़ी ताकत है, जिसे सही मार्गदर्शन की जरूरत है।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। महाविद्यालय की बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा खुशी कौशल ने ‘जमाई राजा राम मेरा’ सुन्दर भाव गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रियंका तिवारी एवं खुशी कौशल ने सरस्वती वंदना तथा योगेश तिवारी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।इस अवसर पर ‘राष्ट्र निर्माण में स्वामी विवेकानंद जी के विचार दर्शन की भूमिका’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 35 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में बी ए तृतीय सेमेस्टर के छात्र हर्ष कुमार साहू को प्रथम स्थान,बी एससी एग्रीकल्चर प्रथम वर्ष के छात्र अनूप तिवारी को द्वितीय स्थान एवं बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा कंचन तिवारी को तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में खुशी कौशल को प्रथम स्थान, प्रियंका तिवारी को द्वितीय स्थान एवं योगेश तिवारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा.पवन कुमार सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन रजनी कांत तिवारी ने किया।



