श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने जरूरतमंद ग्रामीणों को बांटे कंबल
सामाजिक दायित्व निभाने की पेश की गई मिसाल
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा। शिक्षा के साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना अत्यंत आवश्यक है। यह विचार श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा की प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने मझवा जानकी नगर के आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीणों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए।
इस अवसर पर प्रबंध समिति के सचिव उमेश शाह ने कहा कि महाविद्यालय परिवार न केवल उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता लाने के लिए तत्पर है, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। प्राचार्य प्रो. रविंद्र कुमार ने बताया कि युवा उत्सव पखवाड़े के तहत जहां विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं सामाजिक दायित्वों का भी सफलतापूर्वक निर्वहन किया जा रहा है।
महाविद्यालय द्वारा आज मझवा जानकी नगर में 72 परिवारों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के जिला नोडल अधिकारी प्रो. जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि पहले से चयनित इस गांव के समस्त परिवारों को कंबल वितरण का निर्णय लिया गया था। कंबल पाकर ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। इसके साथ ही गांव के प्रत्येक बच्चे को बिस्किट और टॉफी भी वितरित की गई।
कार्यक्रम में जानकी नगर के प्रधान रामानंद एवं पूर्व प्रधान शिव बहादुर पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो. राजबहादुर सिंह बघेल एवं क्रीड़ा सचिव डॉ. मनोज मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। पूर्व प्रधान शिव बहादुर पांडे ने महाविद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए प्रबंध समिति का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विनय पांडेय, रामशोष पटेल, सुधीर, पिंटू सहित ग्रामीण लाभार्थी राधे, विजय, अरुण, पुद्दी, ज्वालादेवी, कुसुमा, शिवकुमारी एवं पूजा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की सफलता ने न केवल महाविद्यालय परिवार की सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाया, बल्कि अन्य संस्थानों के लिए भी प्रेरणा का कार्य किया।



